अनिल का सब रजिस्ट्रार के पद पर चयन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी यूपी पीसीएस 2023 के परिणाम में, अनिल कुमार यादव का चयन सब रजिस्ट्रार के पद पर हुआ है। ये मूलतः मोहाल, चोलापुर, वाराणसी के रहने वाले हैं।
इनके पिता राम किशुन यादव आर्मी में सेवा दे चुके हैं। अनिल की प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल से हुई है। हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा इन्होंने अपने गृह जिले वाराणसी से प्रथम श्रेणी में पास कर अपनी कर्मभूमि इलाहाबाद को बनाया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी 2015, एमएससी 2017 में मैथमेटिक्स से पूर्ण किया और यहीं से 2020 में एलएलबी भी किया। इनका झुकाव पहले एनडीए की तरफ़ था, लेकिन एलएलबी करने के दौरान इनका निर्णय सिविल सर्विसेज की तरफ हुआ। और 2022 का मेंस देने का अवसर मिला था। प्रथम बार इंटरव्यू तक पहुंचे और सफल हुए। बीएससी करने के दौरान ये इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ ताराचंद छात्रावास के अंतेवासी रहे फ़िर विलियम हालैंड हाल छात्रावास में रहे।
इनकी सफलता पर घर- परिवार और मित्रों में खुशी है। अनिल अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, घर परिवार, शिक्षकों और मित्रों को देते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts