राम प्राण प्रतिष्ठा मेरे संपूर्ण जीवन का सबसे सुखद एवं ऐतिहासिक पल-डॉ. सुधीर गिरी

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर राम मंदिर  न्यास/ ट्रस्ट एवं  प्रधानमंत्री मोदी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी  का रहूंगा आजीवन आभारी- 

"श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौटने पर श्री वेंकटेश्वरा  में अयोध्या धाम से आए "दिव्य प्रसाद" का वितरण एवं राम मंदिर की रज (प्रभु चरणों की पवित्र धुल) से मस्तक तिलक समारोह

जगद्गुरु रामभद्राचार्य, राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी  महाराज, महाभारत में कृष्ण बने श्री नितीश भारद्वाज, रामायण के राम श्री अरुण गोविल समेत देश एवं दुनिया के दिग्गजों, साधु संतों के साथ इस यादगार समारोह का साक्षी बनने पर बेहद अभिभूत नजर आए 

"संस्थान परिसर में अयोध्या धाम से आया रामलला का प्रसाद वितरित कर एवं वहां से आई प्रभु चरणों की "पवित्र रज" को माथे से लगातार लगाकर विश्वविद्यालय प्रबंधन/ प्रशासन एवं शिक्षकों व छात्रों ने "मस्तक तिलक समारोह" को यादगार बना दिया

मेरठ। मंगलवार को  राष्ट्रीय  राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में इस समारोह का साक्षी बनाकर वापस लौटे समूह अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरी द्वारा वहां से ले गए "प्रभु प्रसाद" का वितरण एवं रामलला की पवित्र रज को माथे से तिलक कर "पवित्र मस्तक तिलक समारोह" का शानदार आयोजन किया गया। वेंकटेश्वरा समूह के अध्यक्ष डॉ गिरी के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी के हवाले से इस यादगार ऐतिहासिक समारोह के अपने सुखद अनुभवों को साझा करते हुए डॉ गिरी ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्हें महाभारत में कृष्ण बने श्री नितीश भारद्वाज, रामायण के राम अरुण गोविल का शानदार सानिध्य समेत जगतगुरु रामभद्राचार्य, आचार्य बालकृष्ण, स्वामी रामदेव, रामलला ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री गोविंद गिरी महाराज समेत देश एवं दुनिया के महान साधु संतों एवं धर्म गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि  यह  मेरे जीवन का सबसे अविस्मरणीय ऐतिहासिक पल है, जिसका मुझे साक्षी बनाने के लिए मैं पूरे वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार की ओर से राम मंदिर  ट्रस्ट/ न्यास,  आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी एवं मेरे परमगुरु जगतगुरु रामभद्राचार्य जी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।

श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के डॉ सी वी रमन सभागार में अयोध्या धाम से आए रामलला प्रसाद वितरण एवं रामलला परिसर की पवित्र राज के मस्तक तिलक समारोह" में समारोह का शुभारंभ समूह अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरी, प्रतिकूलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार डॉ वी पी एस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ राकेश यादव आदि ने प्रभु राम के चित्र पर पुष्प अर्पित करके एवं उन्हें भोग लगाकर किया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन/ प्रशासन के सभी सदस्यों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने अयोध्या धाम से आए प्रसाद  प्रसाद ग्रहण कर जय श्री राम के नारों के साथ पूरे संस्थान परिसर को गुंजायमान कर दिया। इसके साथ ही वहां से कलश में आई पवित्र प्रभु चरणों की रज को अपने मस्तक पर लगाकर पवित्र मस्तक तिलक समारोह को बहुत ही यादगार बना दिया।

अयोध्या धाम से आए प्रसाद वितरण एवं प्रभु चरण मस्तक तिलक अभिनंदन समारोह में कुलसचिव डॉ पीयूष पांडे, सलाहकार श्री आर एस शर्मा, डॉ राजेश सिंह, डॉ दिव्या गिरधर, डॉ एस एन साहू, अरुण गोस्वामी, डॉ लक्ष्मण सिंह रावत, डॉ योगेश्वर शर्मा, डॉ विवेक सचान, डॉ अश्वनी कुमार सक्सेना, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts