हेमंत सोरेन पर ईडी ने कसा शिकंजा

दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची टीम
नई दिल्ली (एजेंसी)। जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गई है। ईडी की टीम के साथ दिल्ली पुलिस भी मौजूद है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि हेमंत सोरेन इस समय दिल्ली में ही मौजूद हैं या नहीं।
बता दें कि इससे पहले ईडी की टीम हेमंत सोरेन से रांची में 8 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी हेमंत सोरेन को 9 बार समन जारी कर चुकी है। अभी हाल ही में ईडी ने सोरेन को 10वां समन जारी कर 29 से 30 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समय मांगा था। साथ ही ईडी ने यह भी कहा गया था कि यदि वे पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए तो ईडी की टीम खुद उनसे पूछताछ के लिए पहुंचेगी। इसके बाद हेमंत सोरेन रविवार को दिल्ली रवाना हो गए थे। अब सोमवार को ईडी की टीम पुलिस के साथ उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच गई है। सोरेन के आवास के बाहर भारी तादात में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि ईडी रांची में सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद फरोख्त मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। आरोप है कि फर्डी नाम पता के आधार पर झारखंड में सेना की जमीन बिक्री हुई थी। इस मामले में रांची नगर निगम में एफआईआर दर्ज की गई थी। उसी के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts