कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी के एनजीओ पर बड़ा एक्शन

गृह मंत्रालय ने फसीआरए लाइसेंस किया कैंसिल
अब विदेशों से नहीं मिल सकेगा फंड
नई दिल्ली (एजेंसी)।
नियमों के उल्लंघन के चलते सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का एफआरसीए लाइसेंस सस्पेंड किया गया है। दरअसल, संस्था नियमों का उल्लंघन कर रही थी। सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च पहले से सरकार की रडार पर था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर के नेतृत्व में चलने वाले एक फेमस थिंक टैंक का फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (एफसीआरए) कैंसिल कर दिया है। इससे पहले इस थिंक टैंक पर इनकम टैक्स के सर्वे हो चुके थे। इस थिंक टैंक का नाम सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च है।
बता दें कि, पिछले साल मार्च में गृह मंत्रालय ने लाइसेंस को रद्द किया था। दरअसल, थिंक टैंक सीपीआर को कथित तौर पर फोर्ड फाउंडेशन सहित कई विदेशी संगठनों से रुपए लिए थे। थिंक टैंक पर उसने गुजरात की सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ को चंदा देने का आरोप भी लगाया था। गृह मंत्री ने 2016 में ही तीस्ता के एनजीओ सबरंग ट्रस्ट का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया था।
क्या है सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च
संस्था की वेबसाइट के अनुसार, इस संस्था के मंच पर भारत के थिंकर और पॉलिसी मेकर्स एक साथ आते हैं। ये नीतिगत मामलों पर फैसले लेते हैं। साथ ही सीपीआर भारत की 21वीं सदी की चुनौतियों पर ध्यान देने के साथ ही नीतिगत मुद्दों पर गहन रिसर्च करता है। संस्था का ऐसा कहना है कि इसका उद्देश्य इंडिया के ईको सिस्टम को विकसित करना है।
विदेशी फंडिंग पर सख्त हुई केंद्र सरकार
देश के एनजीओ को विदेशों से मिलने वाले फंड को लेकर केंद्र सरकार सख्ती दिखा रही है। सीपीआर के साथ-साथ न्यूजक्लिक, बेंगलुरु स्थित मीडिया फाउंडेशन और ऑक्सफैम इंडिया सहित कई संस्थान विदेशी फंडिंग को लेकर जांच के दायरे में हैं। सरकार ऑक्सफैम इंडिया का भी एफसीआरए कैंसिल कर चुकी है। रिन्यू करने से भी मना कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts