मोबाइल शॉप में नगदी सहित लाखों के मोबाइल चोरी 


मेरठ।
घाट चौकी के निकट अज्ञात चोरों ने मंगलवार देर रात मोबाइल की दुकान का शटर उखाड़कर लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दे दिया। चोर दुकान में रखी नकदी सहित कीमती मोबाइल चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह जानकारी मिलने पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

कड़ाके की ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर चोर ताबड़तोड़ चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गांव कुंडा में देखने को मिला है। गांव कुंडा के रहने वाले प्रदीप पाल की दिल्ली देहरादून हाईवे पर बनी कसाना मार्केट में पाल इंटरप्राइजेज के नाम से मोबाइल की दुकान है। मंगलवार को रात 8 बजे प्रदीप अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। बुधवार सुबह आसपास के लोगों ने दुकान के शटर को टूटा हुआ देखकर मामले की जानकारी प्रदीप को दी।

इसके बाद प्रदीप ने मौके पर पहुंचकर बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान में मौजूद 6 हजार रुपए सहित करीब 5 लाख रुपए कीमत के मोबाइल एसेसरीज और कीमती मशीन चोरी कर लिए। पीड़ित दुकान मालिक प्रदीप ने घटना की जानकारी परतापुर थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और चोरों की तलाश शुरू कर दी।

परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह का कहना है कि प्रदीप के द्वारा चोरी की जानकारी दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा और जेल भेजा जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि में पुलिस गस्त बढ़ा दिया गया है। देहात क्षेत्र में भी पुलिस को लगातार गस्त करने के आदेश दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts