आज शहर के चालीस केन्द्रों पर आयोजित होगी सीटेट की परीक्षा
के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई सीटेट परीक्षा से पूर्व ब्रीफिंग मीटिंग
मेरठ। रविवार को आयोजित होने वाली सीटेट की परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी देने हेतु के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ब्रीफिंग मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें सी बीएस टीम से अनिता यादव, सी परीक्षा केन्द्र के सीएस एवं मेरठ, बिजनौर, नोएडा व अन्य शहरों से आए आब्जर्वर सहित लगभग 100 सी टीम मैंबर उपस्थित थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सीटेट परीक्षा-मेरठ के सिटी कॉर्डिनेटर सुधांशु शेखर ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए इस परीक्षा को भली-भांति सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक जानकारियों एवं नियमों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि यह परीक्षा 40 केंद्रों पर सम्पन्न होगी जिसमें लगभग 22,000 अभ्यार्थी सम्मिलित होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। पहली पाली (Paper-II) सुबह 9:30-12:00 बजे तक तथा दूसरी पाली (Paper-I) दोपहर 2:00-04:30 बजे तक होगी।• परीक्षा केन्द्रों में Entry Paper-II के लिए प्राप्त 07:30 बजे तथा Paper-I के लिए दोपहर 12:00 बजे होगी।• एक कक्षा में 24 छात्र बैठेगें। PWD Candidates के बैठने की व्यवस्था Ground Floor पर की जाएगी।• इस बार Candidates की Entry Biometrics द्वारा करायी जायेगी।
No comments:
Post a Comment