25 जनवरी का नव मतदाता सम्मेलन 

 शहर, कैंट व दक्षिण विधानसभा में किया जाएगा आयोजन 

 मेरठ। भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश आगामी 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा में नव मतदाता सम्मेलन करने जा रहा है । सम्मेलन कैंट शहर व दक्षिण में आयोजित किए जाएंग। 

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर कुशवाह ने बताया इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा मेरठ महानगर भी मेरठ की तीन विधानसभा मेरठ शहर, मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण में आगामी 25 जनवरी को यह नव मतदाता सम्मेलन करेगा इस सम्मेलन में वह सभी युवा छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे जो पहली बार लोकतंत्र में अपने मत का उपयोग करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अभी पिछले दो माह चले वोटर चेतना अभियान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के माध्यम  से हजारों युवाओं के वोट बनवाने का कार्य किया था ।देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का मानना है कि देश की दशा और दिशा युवा ही तय करता है और जब युवा की बात आए तो उत्तर प्रदेश मात्र एक ऐसा प्रदेश है जो करोड़ युवा मतदाताओं का नेतृत्व करता है। चाहे बात उत्तर प्रदेश की राजनीति की हो चाहे केंद्र की राजनीति की बात हो उत्तर प्रदेश का युवा सदैव अग्रिम भूमिका में रहता है इसलिए आगामी 25 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में डिजिटल माध्यम से देश के युवाओं को जो पहली बार अपना मत उपयोग करेंगे उनसे संवाद करेंगे ।इसी क्रम में मेरठ महानगर यह कार्यक्रम दक्षिण विधानसभा के बी.डी.एस कॉलेज, शहर विधानसभा के डी.एन कॉलेज व मेरठ कैंट विधानसभा के कैश कॉलेज में यह कार्यक्रम प्रातः सुबह 11:00 बजे शुरू होगा। 

इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा 1 जनवरी से सभी कालेज , कोचिंग संस्थानों,खेल के मैदानों व घर घर जाकर युवाओं से संपर्क करते हुए उन्हें कार्यक्रम में आने हेतु निमंत्रण देते हुए उनका नवमतदाता हेतु रजिस्ट्रेशन कर रहा है। जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा श्री जे•पी नड्डा जी ने केंद्र से 78 20078 200 नंबर रजिस्ट्रेशन हेतु जारी किया गया था जिसमें लगभग मेरठ महानगर ने 15000 रजिस्ट्रेशन अभी तक किए हैं।

 इस मौके पर  मेरठ महानगर संयोजक महानगर अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा अंकुर कुशवाहा , विनोद जाटव, अक्षय भड़ाना, आकाश शर्मा, मेरठ कैंट विधानसभा संयोजक पियूष शर्मा, कमल मित्तल, नेमु पंडित आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts