काेरल बैल्स इंटरनेशन स्कूल में धूमधाम से मनाया छठा वार्षिकाेत्सव 

 नन्हे मुन्हों  ने अतिथियों को ताॅलिया बजाने के लिया मजबूर 

 मेरठ। गढ रोड स्थित दतावली गांव में  कोरल बैल्स इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को वि‌द्यालय के छठें वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां कर  अतिथियों का स्वागत किया गया। 



 कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवित कर मुख्य अतिथि तरूण राठी व डा अलका अग्रवाल ने किया। इसके बाद स्कूली बच्चाे ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। नन्हें मुन्हें बच्चों ने मनमोहक डांस कर कार्यक्रम में आए अभिभावकों व अतिथियों का मन  मोह लिया। छात्रों में सरस्वती वंदना, वेलकम डांस, स्कूल चले, पेरेंट्स टीचर थीम, चक दे इंडिया चक दे इंडिया, सोशल मीडिया स्क्रिप्ट, बम बम भोले, कंधे से मिलते हैं कंधे, साउथ इंडियन मैशअप, रेट्रो तो मेट्रो, दिल है छोटा सा, विश्व गुरु भारत  की रचनात्मक एवं प्रतिभा को दिखाने वाले अनेकों नृत्य एवं सगीत में प्रस्तुतियां एवं सोचने पर मजबूर कर देने वाली नाट्य प्रस्तुतियां पेश की। प्राचार्या  पारुल त्यागी  ने स्कूल की वार्षिक प्रगति एवं उपलब्धियों  के बारे में जानकारी दी।  वि‌द्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डा प्रदीप शर्मा व  डा सत्येंद्र कुमार ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में अंत में छात्र छात्राओ ंव शिक्षकों को पुरस्कार व प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts