मानव अधिकार दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ में प्राचार्या प्रो निवेदिता मालिक के निर्देशन में राजनीति विज्ञान विभाग और समाजशास्त्र विभाग की संयुक्त तत्वावधान में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर अंतर विश्वविद्यालय और अंतर महाविद्यालीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका विषय "मानव अधिकार पर वैश्वीकरण का प्रभाव"था। जिसमें रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के साथ साथ आई आई एम टी युनिवर्सिटी, शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय, मेरठ कॉलेज, इस्माईल पी जी कॉलेज, से लगभग 45 छात्र छात्राओं ने प्रतिभागिता की। महाविधालय की प्राचार्या प्रो. निवेदिता मालिक ने मानवाधिकार दिवस पर शपथ दिलाई ।जिसमे शिक्षिकाए, छात्र-छात्राएं, गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रो.रजनी श्रीवास्तव, प्रो. मंजुलता, डॉ बबिता माजी, डॉ ज्योति दुबे, डॉ लक्ष्मी उपस्थित रहें।कार्यक्रम को सफल बनाने में दोनो विभागो के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment