जुबिलेंट फूडवर्क्स ने पोल्ट्री सोर्सिंग में भारत की पहली नो एंटीबायोटिक्स एवर की उपलब्धि हासिल की


नोएडा
. जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी फूडसर्विस कंपनी ने पोल्ट्री बर्ड्स के हेल्थ मैनेजमेंट में भारत की पहली नो एंटीबायोटिक्स एवर पॉलिसी 2023 को सफलतापूर्वक लागू कर दिया है। यह महत्वपूर्ण पॉलिसी खाद्य सुरक्षा और पशु कल्याण के लिये जेएफएल की प्रतिबद्धता दिखाती है. कंपनी एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेन्स से जुड़ी दुनिया भर की चिंताओं को हल करने की कोशिश कर रही है. कंपनी नवंबर 2017 से सक्रिय तौर पर एंटीबायोटिक्स पॉलिसी पर काम कर रही है, ताकि पोल्ट्री सोर्सिंग में एंटीबायोटिक्स के गलत इस्तेमाल को रोका जा सके। तीनों सुनियोजित चरणों के सफल क्रियान्वयन में नैतिक व्यवहारों, वेटेरिनेरी निगरानी में इलाज के लिये इस्तेमाल होने वाले एंटीबायोटिक्स पर रोक और वृद्धि बढ़ाने के लिये गैर-उपचारात्मक इस्तेमाल को रोकने पर जोर दिया गया है। 

इस उपलब्धि पर अपनी बात रखते हुए अविनाश कांत कुमार, प्रेसिडेंट- वैल्यू चेन इंजीनियरिंग, हॉन्ग्स किचन, इंटरनेशनल बिजनेस और सीएसआर- ऑफ जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने कहा, जुबिलेंट फॉर ऑल ग्राहकों को दिए जाने वाले महत्व को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाता है। हम ना केवल हमारे ग्राहकों को बल्कि प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों को खुश करने की कोशिश करते हैं। कंपनी के बिजनेस मॉडल में कई हितधारक शामिल हैं और यह सभी को फायदा पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाता है। यह उपलब्धि जिम्मेदार सोर्सिंग को और भी मजबूत बनाने में लंबे समय तक काम करेगी और यह हमारे सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम के महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है। क्यूएसआर की दुनिया में एनएई पॉलिसी बनाने में सबसे आगे हैं, और एंटीबायोटिक्स को छोड़ना केवल एक नीति नहीं है यह हमारे मूल्यों की पुष्टि करता है। यह हमारे समझदार उपभोक्ताओं के लिये उच्च-गुणवत्ता के, सुरक्षित एवं नैतिकता से र्सोस किये गये उत्पादों की आपूर्ति की दिशा में हमारा एक महत्वपूर्ण कदम भी है।’’

No comments:

Post a Comment

Popular Posts