पीएम समेत बड़े नेताओं ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र में सीएम शिंदे भी कार्यक्रम में पहुंचे
नई दिल्ली (एजेंसी)।
सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता बुधवार सुबह संसद परिसर पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह भारत के संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि उनके संघर्षों ने लाखों लोगों के भीतर उम्मीद जगाई है।
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और अन्य नेताओं ने भी बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने मुंबई में संविधान निर्माता अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
बता दें, डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 हुआ था। वे अछूत माने जाने वाली महार जाति से थे। यही कारण था कि उन्हें बचपन से ही भेदभाव और सामाजिक तिरस्कार का सामना करना पड़ा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts