नवांगतुक छात्र-छात्राओं को दी बी0एड़ पाठ्यक्रम की जानकारी
मेरठ। पं0 दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज 17, माल रोड़ मेरठ के प्रांगण में बी0एड़0 एवं एम0एड़0 सत्र 2023-25 के नवांगतुक छात्र-छात्राओं के लिए अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 मयंक अग्रवाल, निदेशक डॉ निर्देश वशिष्ठ , शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ ऋतु भारद्वाज एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ0 राकेश कुमार शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संस्थान के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया। तद्उपरान्त डॉ0 ऋतु भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य वक्ता ने अपने संभाषण में बी0एड़ के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम को विस्तारपूर्वक बताया, जिसके अन्तर्गत उन्होनें कोर पेपर, पेडागोजी ऑफ टीचिंग तथा इपीसी को समझाते हुए पाठ्यक्रम की बारिकियों को स्पष्ट किया, साथ ही उन्होनें बी0एड0 द्वितीय वर्ष की इन्टर्नशिप के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ0 प्रतिमा ने किया। इस कार्यक्रम के अन्त में डॉ0 अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं वक्ता सहित सभी उपस्थित शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रवक्तागणों का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment