पड़ोसियों को महिलाओं पर कटाक्ष का विरोध पड़ा भारी, बंधक बना कर पीटा
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर में गली में खड़े होकर आने जाने वाली महिलाओं पर कटाक्ष का विरोध पड़ोसियों को उस भारी पड़ गया। दबंगों ने हथियारों के बल पर दो पड़ोसियों को बंधक बना लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। किसी तरह दोनों पड़ोसी दबंगों से बंधन मुक्त होकर गली में पहुंचे। घटना की जानकारी मोहल्ले के लोगों को दी। जिसके बाद मोहल्ले के रहने वाले लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले दबंग मौके से फरार हो गए। पीड़ित लोगों ने देर रात तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
बृहस्पतिवार देर रात श्याम नगर कुम्हारों वाली गली का रहने वाला अकरम अपने दोस्तों के साथ गली में खड़ा होकर गली से आने जाने वाली महिलाओं पर कटाक्ष कर रहा था। तभी पड़ोस के ही रहने वाले रहीसुद्दीन ने दबंगों का विरोध कर दिया आरोप है कि इसी को लेकर दबंग रहीसुद्दीन और उसके दोस्त तस्लीम को पकड़कर अपने मकान में ले गए जहां दबंगों ने दोनों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करते हुए अवैध हथियार तान दिए।
किसी तरह दोनों दबंग से बंधन मुक्त होकर मोहल्ले में पहुंचे और मामले की जानकारी मोहल्ले वालों को थी जिसके बाद भारी संख्या में मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दबंग मौके से फरार हो गए। पीड़ित रहीसुद्दीन और अकरम ने मोहल्ले वालों के साथ चौकी पहुंचकर दबंग के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दबंगों की तलाश शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी कासिम अंसारी का कहना है कि मामला दो पक्षों में मारपीट का है। बाकी आरोप निराधार है। तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment