किसान सेना ने जिला अधिकारी को सोफा ज्ञापन

हापुड़ । किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पँवार के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न माँगों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। उसके बाद किसान नेता ने जिलाधिकारी को विभिन्न माँगों से परिपूर्ण ज्ञापन सौंपा। किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पँवार ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को ज्ञापन सौपकर मांग की कि एमएसपी गारंटी कानून लागू करने के साथ-साथ किसानों को गन्ने का भाव 465 रुपए प्रति कुंतल कराने व आवारा पशुओं को गौशाला भिजवाया जाए ताकि हाइवे पर रोजाना होने वाले हादसों पर अंकुश लग सके। शहर के अंदर वाली दूध की डेरियों को प्रशासन की ओर से नोटिस दिये गए हैं उन्हे वापस लिया जाए गरीब किसान दूध बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। इसके अलावा किसान आयोग का गठन कराया जाए जो मृतक किसान है उसका कर्ज माफ किया जाए। 

किसान सेना के जिलाध्यक्ष  ने जिलाधिकारी से कहा कि किसानों के नलकूपों पर जबरदस्ती बिजली के मीटर न लगाए जाए। साथ ही पिछले सीजन के गन्ने का भुगतान जल्द कराया जाए। जिलाधिकारी ने प्रेरणा शर्मा आश्वासन दिया कि वह किसान सेना की मांगों को उत्तर प्रदेश शासन तक पहुंचा देंगी। इससे पूर्व किसानों की विभिन्न माँगों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। नगर अध्यक्ष खालिद जिलानी ने कहा सरकार किसान विरोधी है बिजली विभाग लगातार किसानों का शोषण कर रहा है लेकिन सरकार चुपचाप बैठी तमाशा देख रही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पवार, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मोहम्मद शमी, राष्ट्रीय मंत्री अफरोज खान, राष्ट्रीय महामंत्री गोरव यादव, मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ जितेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष अलीगढ़ राहुल यादव,डॉ सद्दाम इंसाफ,कादिर मिन्ना,एम यू जिलानी,दीपांशु वर्मा, कृष्ण यादव, बल्लू कुरेशी, जगदीश प्रसाद, आफताब राणा, कुलदीप, इसरार चौधरी, साकिब फ्लेक्स ,सद्दाम कुरेशी, इमरान ,दीपिका जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, मुन्नी यादव, सुनीता ग्रोवर, राखी ग्रोवर, सीमा सिंह, लक्ष्मी-सीमा आदि सैकड़ो की तादात में किसान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts