नगर पालिका की दुकानों के जीने के नीचे खाली पड़ी  जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा

हापुड़ । सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कार्य का सिलसिला थमने का  नाम नहीं ले रहा है। हापुड़ में वर्षों पुरानी पालिका मार्केट के प्रथम तल पर मार्केट में ऊपर जाने के लिए बनी सीढ़ियों को कब्जा कर ,दुकान बनाई जा रही है।  पालिका की और से इसका कोई टेडर नहीं  निकाला गया । मौके पर जब मीडिया कर्मी पहुंचे तो आनन फानन में निर्माण कार्य रूकवा दिया गया गया। पूछताछ करने पर वहां मौजूद अधिकारी सीधा जवाब नहीं दे पाए। 
हापुड़ नगर पालिका के आतरपुरा से कोठीगेट चौराहे के बीच स्थित नगर पालिका की दुकानों मे जीने (सीढ़ियों) के निचे खाली पड़ी लाखों रूपये की जमीन पर भू माफिया गिद्ध की नजरें गड़ाए बैठे है और हापुड़ नगर पालिका कार्यवाही के नाम मूक दर्शक बनी हुई है, जबकि मोके पर मौजूद लोग कब्जा करने वाले का नाम बता रहे है। इसके बाद भी नगर पालिका अधिकारी ऑफिस से निकलने को तैयार नहीं है! वहीं नगर पालिका अधिकारी से मामले मे जानकारी की तो अधिशासी अधिकारी साहब पालिका की जमीन पर कब्जा करने वाले आरोपी पर एफआईआर करने के स्थान पर मामले मे जाँच करा कर कार्यवाही की बात कर रहे हैँ ।अब देखने वाली बात होगी के नगर पालिका हापुड़ के अधिकारी कब्जा करने वाले भू माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही करते हैं या फिर कार्यवाही के दावे हवा हवाई ही साबित होंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts