मेडिकल कालेज मेरठ में मनाया गया दीपावली मिलन समारोह

 मेरठ। लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ प्रांगण में अतिथियों, संकाय सदस्यों एवम उनके परिवारजनों ने दीपावली मिलन समारोह मनाया।कार्यक्रम की आयोजक समिती स्टाफ क्लब के अध्यक्ष डा सुभास दहिया ने वर्तमान तथा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों, संकाय सदस्यों आदि को परिवार सहित आमंत्रित किया। जिनमें  पद्म श्री डा उषा शर्मा, डा डी के शर्मा, डा एस के गर्ग आदि उपस्थित रहे। 

 डा सुभास दहिया ने बताया कि संकाय सदस्यों ने उनके बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक नृत्य, गायन तथा वाद्ययंत्रों से प्रस्तुति दी। डा धीराज राज ने गाना गाया तथा डा वी डी पाण्डेय ने कविता पाठ किया। डा गौरव गुप्ता के नेतृत्व में हाऊजी गेम खेल का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को दीया एवम रंगोली बनाने का सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।

प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा दीपावली को दियों से मानने के लिए कहा। किसी भी तरह के पाठकों का प्रयोग ना करते हुए वातावरण को ध्वनि एवम वायु प्रदुषण से बचाने की अपील की। आयोजक समिती के डा सुभाष दहिया, डा नवरतन गुप्ता, डा तरूण पाल, डा अंशु सिंह को सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। डा गुप्ता ने आम जनमानस से अपील की इस दीपावली को हरित दीपावली बनाते हुए हम सभी को कम से कम एक पौधारोपण अवश्य करना चाहिए।इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts