सलाहाकार समिति की बैठक में प्रस्तुत की गयी आगामी कार्ययोजना की रिपोर्ट
हापुड। बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, बाबूगढ के सभागार में केवीके की छठी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ के निदेशक प्रसार, डा पी.के.सिंह की अध्यक्षता में केन्द्र की प्रगति रिपोर्ट एवं आगामी कार्ययोजना के बारे में प्रस्तुत की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर संजीव भल्ला, कमांडेंट, ई.बी.एस.बाबूगढ़, हापुड सुझाव देते हुये कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के आधार पर प्रक्षेत्र, प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कराये। उपनिदेशक कृषि, हापुड ने बोलते हुये केन्द्र के वैज्ञानिकों को सुझाव देते हुये कहा कि वे कृषकों आय दुगनी कराने हेतु मशरूम की खेती का प्रशिक्षण केन्द्र पर कराने एवं वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिये कृषकों के प्रक्षेत्र पर प्रदर्शन एवं प्रशिक्षणों का आयोजन भी कराया जायें तथा डा डी के सिंह, डीडीएम, नाबार्ड द्वारा एफपीओं के बारें विस्तृत चर्चा की । बैठक की शुरूआत करते हुये केन्द्र के अध्यक्ष डा अरविन्द कुमार ने केन्द्र की जनवरी, 2023 से अक्टूबर, 2023 की प्रगति रिपोर्ट एवं आगामी कार्ययोजना वर्ष 2024-25 प्रस्तुत की तथा केन्द्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों को समिति के समक्ष रखा।
केन्द्र के वैज्ञानिक डा पीकेमडके ने पशुपालन विभाग एवं डा वीरेन्द्र गंगवार ने उघान विषयक से सम्बन्धित की आगामी कार्ययोजना वर्ष 2024-25 में प्रदर्शनों एवं प्रशिक्षणों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया । केन्द्र के वैज्ञानिक डा केजी यादव, सह प्राघ्यापक शस्य विज्ञान ने कृषि विज्ञान ने वैज्ञानिकों को कृषकों के हित में विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन उनकी रूचि के अनुुरूप तैयार करने को कहा । डा एस.के.त्रिपाठी, सहा प्राघ्यापक (उद्यान), प्रसार निदेशालय कृषि विश्वद्यिालय ने प्रशिक्षणों एवं प्रदर्शनों द्वारा कृषकों की आय दुगनी करने में विभिन्न फसलों की तकनीकी के बारे में चर्चा की। डा अशोक सिंह ने मृदा विज्ञान एवं प्रक्षेत्र पर किये जा रहे प्रदर्शनों एवं प्रशिक्षणों के बारे में समिति के समक्ष प्रस्तुत किया । केन्द्र की गृह विज्ञान विववि डा विनिता सिंह ने पोषण थाली एवं गृह विज्ञान से सम्बन्धित आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की। केन्द्र की कृषि प्रसार विववि डा नीलम कुमारी ने कृषि प्रसार एवं कृषि प्रसार से सम्बन्धित आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की। बैठक में वैज्ञानिक सलाहकार समिति के समानित सदस्य विकास त्यागी, रामकुमार, कविता एवं जिला उघान अधिकारी, हापुड ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
No comments:
Post a Comment