धनतेरस पर जमकर हुई धन की वर्षा ,व्यापारियों के खिले चेहरे
दीपावली पर्व पर शहर में अलर्ट, ड्रोन कैमरे से भी की जा रही निगरानी
सड़कों पर निकले पुलिस प्रशासनिक अधिकारी
मेरठ। दीपावली से पूर्व धनतेरस पर बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है। झाड़ू की मांग तेजी से बढ़ी है। सराफा बाजारों में काफी लोग खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे है। बाजारों में लोगों की भीड से दुकानदारों के चेहरे खिल गये है। वही दीपावली पर्व पर शहर भर में पूरी चौकसी बरती जा रही है। वही दीपावली पर्व पर अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है। संवेदनशील क्षेत्रों में अफसर ने पुलिस को सख्त निगरानी के आदेश जारी करते हुए ड्रोन कैमरा से भी नजर रखने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटने की बात भी कही है।
शुक्रवार की सुबह से शहर के बाजारों पर लोगों की भीड़ बढ़नी आरंभ हो गयी जो कि देर रात तक रही। इस दौरान आबूलेन, सदर बाजार, सर्राफा बाजार शहर सर्राफा बाजार, भगत सिंह मार्केट, वैली बाजार, शास्त्री नगर , आदि बाजारों में सुनारों की दुकानों बर्तन बेचने वालों की दुकानों पर भी देखी गयी। दुकानदारों ने मांग को देखते हुए नये-नये प्रकार के आइटम को बाजार में उतार दिया है। इस दौरान झाड़ू की मांग तेजी आयी है। जो झाड़ू आम दिनों में सौ व एक सौ दस के आसपास बेची जा रही थी।वही धनतेरस पर झाड़ू 150 से 160 बीच बेची जा रही है।
सराफा बाजार में चांदी के नये सिक्के की मांग अधिक देखी जा रही है। शास्त्री नगर के सूर्या ज्वैलर्स की दुकान पर संसद संकुल नया लोक सभा भवन का स्पेशल तौर पर सिक्के को रखा गया है। जिसके लिमिटेड एडिशन है। दुकानदार अभिनव वत्स ने बताया नये पार्लियामेंट का सिक्का जारी किया गया है। जो 35 ग्राम का है। जिसका मूल्य 4100 रुपये है। इसके अलावा आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर लिमिटेड एडिशन का सिक्का उनकी दुकान पर उपलब्ध है। उन्होंने ने बताया इसके अतिरिक्त दुकान पर सुभाष चन्द्र बोस व अन्य महान हस्तियों के सिक्के मौजूद है। गोल्ड प्लेटेड राम दरबार को सिक्का दस ग्राम का है। जिसका मूल्य एक हजार रूपये का है। उन्होंने चांदी के नये डिजाइन के सिक्कों की मांग अधिक है। पुराने सिक्के मांग कम है। ऑटो मोबाईल में वाहनों की जमकर बिक्री हो रही है। युवा नये -नये फीचर के मोबाइल की खरीददारी कर रहे है ।
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि आगामी त्योहार धनतेरस, दीपावली पर शहर में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा। शहर में ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है । हापुड़ अड्डा, भूमिया का पुल, ईदगाह चौराहा, लालकुर्ती सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने के आदेश पुलिस कर्मियों को दिए गए हैं। वही शुक्रवार को एसएसपी , एसपी सिटी ने शहर के विभिन्न बाजारों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को परखते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए ।
No comments:
Post a Comment