जिले में चलाए गये छापेमारी अभियान में मिली हजारों लीटर कच्ची शराब
मेरठ। सोमवार को शासन और आबकारी आयुक्त के आदेश अनुसार डीएम के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी टीम द्वारा की गई प्रवर्तन कार्रवाई ेमें आबकारी विभाग को काफी सफलता मिली है। आबकारी टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए हजारों लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया।
आबकारी निरीक्षक सेक्टर एक द्वारा अधिनस्थ स्टाफ के साथ थाना परतापुर अंतर्गत शताब्दी नगर, रिठानी के विभिन्न संदिग्ध स्थलों और घरों में दबिश और छापेमारी की कार्रवाई की गई । दबिश के दौरान शताब्दी नगर से 5 लीटर अवैध देसी मदिरा को बरामद करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग दर्ज किया गया। टीम द्वारा परतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में विभिन्न क्रियाशील और बंद पड़ी फैक्ट्री में भी औचक निरीक्षण किया गया।आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 व 3 की संयुक्त टीम द्वारा थाना मेडिकल व थाना कंकरखेड़ा के अंतर्गत आने वाले संदिग्ध क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई की गई | थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घसौली ,जंगीठी एवं बट जेब्रा मैं अवैध शराब के संबंध में संघन तलाशी ली गई | संयुक्त टीम ने थाना टीपी नगर के अंतर्गत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ दुकानों का निरीक्षण भी किया | दुकानों के मौजूदा स्टॉक को मोबाइल स्कैनर एप से स्कैन कर चेक किया गया एवं रजिस्टर से स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया | आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मेरठ मय अधीनस्थ स्टाफ थाना दौराला अंतर्गत परचून की दूकान व संदिग्ध स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की गयी। दबिश के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के घर व आसपास की सघन तलाशी ली गयी व नियमानुसार कार्यवाही की गयी । इसके उपरांत थाना दौराला अंतर्गत आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकान पर मौजूद स्टॉक को मोबाइल स्कैनर एप से स्कैन किया गया व स्टॉक रजिस्टर से स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया। थाना खरखौंदा पुलिस एवं अधीनस्थों सहित आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 द्वारा खरखौंदा क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु संयुक्त रूप से चेकिंग तलाशी एवं दबिश का अभियान संचालित किया गया।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो मवाना, थाना किला परीक्षितगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अधीनस्थ स्टाफ के साथ थाना परीक्षितगढ़ के संदिग्ध ग्रामो मिर्जापुर, कुंडा, कोरेवाला,डबल सुल्तानपुर, के संदिग्ध घरों व जंगलों में दबिश दी गई । दबिश के दौरान कुंडा के जंगल में विभिन्न स्थानों पर छुपा कर रखी गई लगभग 90 लीटर अवैध कच्ची शराब व जमीन के अंदर छुपाकर रखा गया लगभग 1000 किलोग्राम लहन बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट कर बरामद कच्ची शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की गई। तत्पश्चात किला परीक्षितगढ़ व आसिफाबाद स्थित देसी शराब विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया गया
No comments:
Post a Comment