आरजीपीजी कालेज व हीयर दी साइलेंस फाउंडेशन के बीच एमओयू 

मेरठ । शनिवार को  रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ व हीयर दी साइलेंस फाउंडेशन के मध्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान और प्रतिभागिता हेतु एम.ओ.यू  हस्ताक्षरित किया गया।

प्रो. डॉ निवेदिता कुमारी, प्राचार्या, रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मेरठ और नेहा वत्स कक्कड़,सचिव, हीयर दी साइलेंस एन.जी.ओ द्वारा हस्ताक्षरित एमआयू के अन्तर्गत करियर काउंसलिंग, विभिन्न क्षेत्र के विशिष्ट अतिथि  द्वारा छात्राओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम, समाज सेवा ,महिला सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण के लिए सामूहिक रूप से कार्य को परस्पर सहयोग से गति देकर समाज में और अधिक जनभागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। महाविद्यालय की तरफ से  समन्वयक डॉक्टर दीक्षा यजुर्वेदी और एनजीओ की तरफ से सीमा शर्मा जी उपस्थित रहे। समन्वयक डॉक्टर दीक्षा यजुर्वेदी ने सभी अतिथियों  का आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts