युवा सांसदों ने उठाएं जनहित के मुद्दें
सुभारती विवि में छात्र संसद 2023 का हुआ आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान में स्वामी विवेकानंद छात्र संसद 2023 का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी सम्बन्ध में सुभारती विधि संस्थान में विधिक शिक्षा एवं जागरूकता सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी के तहत छात्र संसद 2023 का आयोजन स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की छात्र परिषद एवं सुभारती लॉ कॉलेज के मूट कोर्ट एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो डॉ अभय शंकरगौडा, श्री श्याम लाल जी डिप्टी कमांडेंट, आरएएफ एकेडमी ऑफ पब्लिक ऑर्डर (रेपो) तथा सुभारती विधि संस्थान के संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ वैभव गोयल भारतीय द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
सुभारती विधि संकाय के अध्यक्ष प्रो. डॉ. वैभव गोयल भारतीय ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि विधि के विद्यार्थियों के लिए छात्र संसद जैसे कार्यक्रम का आयोजन अति आवश्यक है, क्योंकि इस प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधि के विद्यार्थियों के ज्ञान वर्धन हेतु छात्र सांसद जैसे कार्यक्रम अत्यधिक सहायक होते हैं, क्योंकि किसी भी देश की संसद द्वारा ही उसे देश की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए विधि का निर्माण किया जाता है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों की नेतृत्व क्षमता को जागृत करने में सहायक होते हैं ।सुभारती विधि संस्थान के निदेशक राजेश चंद्र पूर्व न्यायमूर्ति, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने दूरभाष के माध्यम से कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी छात्रों को अपना आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान की।
डिप्टी कमांडेंट श्याम लाल ने स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय की छात्र परिषद एवं मूट कोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस छात्र सांसद के विषय में बोलते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का मानना था कि अगर देश का युवा चाहे तो देश का भविष्य बदल सकता है और उनके नाम पर आयोजित यह छात्र सांसद उसी दिशा में बढ़ता हुआ एक कदम है।
युवा संसद के लिए सोनल जैन सभापति, शिवानी अग्रवाल को उपसभापति एवं उसब जैन को संचालक या मध्यस्थ का पद प्रदान किया गया। सभापति के रूप में सोनल जैन ने सभी सांसदों को शपथ ग्रहण करायी। इस युवा संसद में विशेष रूप से सकारात्मक कार्य वातावरण, पशु कल्याण कानूनों को मजबूत करना, और निर्वाचित राजनीतिक नेताओं द्वारा धार्मिक प्रचार-प्रसार पर रोक आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
मूट कोर्ट एसोसिएशन की संयोजिका आफरीन अल्मास व स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय की छात्र परिषद ने इस कार्यक्रम में संयुक्त रूप से संयोजक की भूमिका निभाई। छात्र संसद 2023 के इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा बहुत जोश के साथ प्रतिभागिता की गई।
कार्यक्रम में परमजीत सिंह हुड्डा, प्रकृति वशिष्ठ, आरती गोयल, ओम ठाकुर, इशिका चौहान, पावनी, कार्तिक, रितिका, अंशिका, आकाशदीप, विख्यात आदि विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।
दो दिवसीय स्वामी विवेकानन्द छात्र संसद 2023 के शुभारम्भ कार्यक्रम में डॉ. रीना बिश्नोई, डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. प्रेमचन्द्र, विकास त्यागी, एना सिसोदिया, शालिनी गोयल, आशुतोष देशवाल आदि आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment