छात्र छात्राओं के लिए यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयाेजन

मेरठ । शुक्रवार यातायात जागरूकता माह के अन्तर्गत प्राइमरी स्कूल रजपुरा ब्लॉक रजपुरा में छात्र छात्राओं के लिए यातायात जागरूकता कार्यशाला और शपथग्रहण समारोह का आयोजन यातायात पुलिस मिशिका सोसाइटी रोड सेफ्टी क्लब और मेरा शहर मेरी पहल द्वारा हर्षोंउल्लास के साथ किया गया।



      जिसमें मुख्य अतिथि वक्ता मिशिका सोसाइटी उपसचिव सुनील कुमार शर्मा मुख्य यातायात प्रशिक्षक ने बच्चों को बालसुलभ अंदाज में सड़क को सुरक्षित पार करना ज़ेब्रा क्रासिंग की अहमियत और अपनों को और अपने भविष्य के सुदृढ़ निर्माण हेतु हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता शमन शुल्क और दस्तावेजों पर प्रकाश डालते हुए शून्य दुर्घटना मुहिम में शामिल करने को प्रोत्साहित किया। टी एस आई संजीव कुमार ने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिये। हैड कां नमित मलिक ने शपथग्रहण कराई। ट्रैफिक एंजल हैड कां प्रार्थना और ट्रैफिक एंजल कां दीपिका ने चौराहे के सिग्नल हाथ के इशारे द्वारा बताये जिनका अनुसरण सभी बच्चों ने किया। प्रिंसिपल पुष्पा यादव ने पौधा भेंट कर आभार व्यक्त किया। शिक्षिकाओं के द्वारा भी कई प्रश्न किये गए जिनका उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। बच्चों को बड़ी आत्मीयता से सजाये हुए देकर आत्म विभोर कर दिया। इस स्कूल के बच्चों की क्षमता अद्वितीय रही। बंटी सिंह और कां अरुण कुमार ने अपेक्षित सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts