‘पश्मीना’ में चंबा की ईशा लीड रोल में

हमीरपुर। पहाड़ों, नदियों और हरे-भरे पेड़ों में बसे हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में हर तरह का टेलेंट बसा है। पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री में भी हिमाचल का बोलबाला हुआ है। इसी फेहरिस्त में एक और नाम ईशा शर्मा का भी जुड़ा है।
मूल रूप से जिला चंबा के सिंहुता की रहने वाली ईशा आजकल सोनी सब पर प्रसारित होने वाले ‘पश्मीना- धागे मोहब्बत के’ सीरियल में लीड रोल में नजर आ रही हैं, जो कि कश्मीर में बना है। यह धारावाहिक 25 अक्तूबर से प्रसारित हुआ है। सीरियल की शूटिंग जम्मू-कश्मीर स्थित श्रीनगर की डल लेक में की गई है, जिसमें ईशा एक हाउसबोट चलाती हैं और अपनी मां के साथ रहती हैं। दूरभाष पर संपर्क करने पर ईशा ने बताया कि जल्द ही वह एक पंजाबी मूवी में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शूटिंग करना उनके लिए बेहद रोमांचक भरा रहा। ईशा ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि सोनी सब पर रोजाना शाम साढ़े सात बजे प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘पश्मीना’ को जरूर देखें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts