शर्मशार
जिन दोस्तों के संग की पार्टी उन्हीं दोस्तों ने किडनैप कर पेशाब कर बनायी वीडियाे
वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल पुलिस आई एक्शन में ,एक आरोपी दबोचा अन्य की तलाश जारी
मेरठ। मेरठ थाना क्षेत्र में एक शर्मशार करने वाली घटना प्रकाश में आयी है। चौधरी चरण विवि के कुछ छात्राें ने एक दोस्त के एक छात्र से कहासुनी हाे गयी। जिस पर उक्त छात्र को अन्य किडनैप कर जागृति विहार एक्सटेशन में ले गये। जहां उसके साथ मारपीट करने के साथ- साथ उसके ऊपर पेशाब किया गया। इसी दौरान वहीं छात्रों ने इसकी वीडियों बना कर पीडित छात्र को ब्लैक मेल करते रहे। जब सिर से पानी उतर गया केा पीडित छात्र के पिता ने मेडिकल थाने में उन छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। जैसे ही पुलिस में होता है। मामले की पुलिस हीलाहवाली करती रही। लेकिन जैसे ही उक्त घटना का वीडियाे वायरल हुआ तो मेडिकल पुलिस जो अब तक सोई हुई थी वह एक्शन में आ गयी। उसने आनन आनन फानन में एक आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। जब कि अन्य छात्रों की तलाश में दबिशें दी जा रही है।
मामला गत 13 नवम्बर का बताया जा रहा है। जागृति विहार निवासी युवक रात के समय विवि के पास एक पार्टी में शामिल होने के लिए गये थे। देररात को वहां से लौटते समय छात्र का दोस्ताे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी अन्य छात्रों ने छात्र को उठाते हुए जागृति विहार एक्सटेंशन में ले गये। जहां सुनसान जगह पर उसकी पिटाई की गयी। इतना ही नहीं छात्रों ने उसके ऊपर पेशाब करते हुए अमानवीय कृत्य करे हुए उसकी वीडियो बना ली। इस दौरान उक्त छात्र अपने दोस्तों से मिन्न्त करता रहा। लेकिन शराब के नशे में किसी का दिल नहीं पसीजा। इतना ही नहीं उक्त छात्रों द्वारा पीडित छात्र को वीडियो के बहाने उत्पीडन किया जाने लगा। परेशान होकर छात्र ने उक्त घटना को अपने परिजनों को बताया तो गत 16 नवम्बर को मेडिकल थाने में अवि शर्मा निवासी जेल चुंगी, आशीष मलिक निवासी अजंता कॉलोनी, राजन निवासी सोमदत्त जाग्रति , मोहित ठाकुर निवासी सोमदत्त विहार को नामजद करते तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ रिेपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने मामले में हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करे हुए अपने स्तर पर जांच पडताल आरंभ कर दी। पुलिस उस समय हरकत में आयी । जब उक्त घटना को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अधिकारी की फटकार से बचने के आनन फानन में मेडिकल थाना पुलिस ने इस मामले में एक आराेपी आशीष मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य की तलाश में पुलिस ने कई टीमें ताबडतोड दबिश दे रही है।
इस मामले में एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में मेडिकल थाना पुलिस जुटी है।
No comments:
Post a Comment