मासूम के साथ रेप और मर्डर के आरोपी को फांसी की सजा
पॉस्को कोर्ट ने सुनाया फैसला
नई दिल्ली (एजेंसी)।
केरल की एक पॉस्को कोर्ट ने अलुवा रेप और हत्याकांड मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने मामले में दोषी अशफाक आलम को मौत की सजा सुनाई है। बता दें कि दोषी आशफाक आलम ने बिहार की 5 साल की मासूम के साथ पहली दरिंदगी की, फिर उसकी हत्या कर दी थी। बता दें कि अदालत ने यह बड़ा फैसला बाल दिवस के दिन और पॉस्को अधिनियम की 11वीं वर्षगांठ पर सुनाया है।
दरअसल, जुलाई महीने में प्रवासी मजूदर अशफाक आलम ने एक पांच वर्षीय मासूम का अपहरण कर उसके साथ यौन शोषण किया, फिर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद दोषी ने बच्ची के शव को अलुवा के एक स्थानीय बाजार के पीछे एक दलदली जगह में फेंक दिया था।
इस मामले में पुलिस ने आलम पर पाक्सो और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गंभीर यौन उत्पीड़न, बलात्कार और हत्या सहित 16 आरोपों में मामला दर्ज किया था। मालूम हो कि बीते 4 नवंबर को स्पेशल पॉस्को कोर्ट ने आलम को सभी 16 आरोपों में दोषी करार दिया था। मंगलवार को जज के सोमन ने इस मामले में अधित्तम सजा सुनाते हुए आरोपी को मौत की सजा सुनाई है।
No comments:
Post a Comment