बेकाबू कार की टक्कर से डॉक्टर की दर्दनाक मौत 

एक किलोमीटर तक कार बाइक व चिकित्सक को घसीटती ले गई

मेरठ। थाना किठौर क्षेत्र के शोल्दा गांव के पास क्लीनिक बाइक से जा रहे एक प्राइवेट चिकित्सक को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार थी। जिसके कारण चिकित्सक की दर्दनाक मौत हो गयी। कार की रफ्तार इतनी  ज्यादा तेज थी कार बाइक व चिकित्सक को एक किलोमीटर घसीटती हुई ले गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकिन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर शव को सड़क के बीच रख कर जाम लगा दिया। किसी तरह पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम का खुलवाते हुए शव को पीएम के लिए भेजा । 

किठौर इलाके में रहने वाले नूर मोहम्मद पेशे से डॉक्टर हैं। वह मुंडाली के गांव जिसौरा में अपना क्लीनिक चलाते हैं। सुबह डॉ. नूर मोहम्मद किठौर से जिसोरा अपनी क्लीनिक जा रहे थे। तभी मेरठ गढ़ मार्ग पर ग्राम शोल्दा स्थित पेट्रोल पंप के निकट पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें नूर की मौके पर मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे की सूचना पर पहुंचे लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया। कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने जाम लगाकर हंगामा किया और बॉडी को नहीं उठने दिया। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts