शोभित विवि में कोडिंग प्रतियोगिता "कोडब्लेज़" का आयोजन किया

मेरठ।  शोभित विश्वविद्यालय  स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एवं इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने 22 नवंबर 2023 को कोडिंग प्रतियोगिता "कोडब्लेज़" का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न विभागों  से  प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने भाग लिया। कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एल्गोरिथम दक्षता का आकलन करने वाले चुनौतीपूर्ण दौर शामिल थे। 

कार्यक्रम की  आयोजक डॉ. निधि  त्यागी एवं अविनव पाठक  ने प्रतियोगिता मे कोडिंग में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, जिससे प्रतिभागियों को अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने और व्यापक कोडिंग समुदाय के साथ जुड़ने का मौका मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में कंप्यूटर विभाग के छात्रों सरगम तिवारी, रितिक, जोया, आदित्य शर्मा, शुभ्रांशी छात्रों का योगदान रहा

समापन समारोह के दौरान उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र वितृत किया। कोडब्लेज़ में  संस्थान के छात्रों ने कोडिंग कौशल का प्रदर्शन किया, जिसमें तकनीकी पेशेवर संभावित प्रतिभाओं को देखने और उनसे जुड़ने के लिए मौजूद थे।

डीन प्रो. वी.के. त्यागी ने सभी विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विभाग के निदेशक डॉ. तरुण कुमार शर्मा ने छात्रों तो अपनी स्किल्स सुधारने & टेक्निकल प्रतियोगिताओ मे भाग लेने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो.राजेश पांडे, डॉ.ममता बंसल, प्रो विजय माहेश्वरी, असिस्टेंट प्रोफ. राजीव  कुमार,   शिखा चौधरी,  सुरभि सरोहा,  नीमरा एवं छात्र छात्राओं  का सहयोग रहा |

No comments:

Post a Comment

Popular Posts