दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण के चलते आगामी दस नवम्बर तक स्कूल बंद
छात्रों के स्वास्थ्य को देखते आप सरकार ने लिया बडा फैसला
नयी दिल्ली,एजेंसी। की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है...आलम यह है कि दिल्ली सरकार को आगामी 10 तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया है।
बता दें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण विकराल रूप ले चुका है। आलम यह है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। हवा में घुली जहरीली हवा अब लोगों को स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। लोगों को सांस लेने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसके साथ लोगों को खांसी, घबराहट और आखों में जलन जैसी समस्याएं भी अनुभव हो रही है। खासकर अस्थमा और दिल के मरीजों के लिए यह संकट की घड़ी है। डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा कि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।
No comments:
Post a Comment