नन्हें मुन्हों की बाल-रामायण प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध किया
मेरठ । शनिवार को कंकरखेड़ा स्थित 'द एलिमेंट्स प्रीमियम प्रीस्कूल' में दिवाली कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे नन्हे मुन्हों की बाल-रामायण प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. सुन्दर परिधानों में सुसज्जित बच्चों के हैप्पी दिवाली डांस ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए. इमेज कंसलटेंट मदीहा रसूल चीफ गेस्ट रहीं जिन्होंने स्कूल के पेरेंट्स एनरिच्मेंट प्रोग्राम के तहत अभिभावकों और बच्चों को सिखाया की कैसे सॉफ्ट स्किल्स और सोशल टिकेटस के साथ हम अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हैं. शिक्षिका और समाज सेविका मधु डांग भी चीफ गेस्ट रहीं और उन्होंने सभी को बहुत प्रोत्साहित किया. स्कूल मैनेजमेंट ने अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
No comments:
Post a Comment