आज एशियन खेल के पदक विजेता नीतीश उज्जवल को सम्मानित करेगी जंयत चौधरी
कुलदीप उज्जवल ने सभा स्थल का किया निरीक्षण
बागपत । मवीखुर्द में 8 नवंबर आज शाम 4 बजे चौधरी जयन्त सिंह एशियन गेम्स में पदक विजेता नीतीश उज्जवल को सम्मानित करने आ रहे हैं, इसके अलावा जनपद में खेकड़ा, ढिकाना, आदर्श नंगला व अंगदपुर जोहड़ी में भी कार्यक्रम है।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजकुमार सांगवान, पूर्व राज्यमंत्री व राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्जवल व जिला पंचायत सदस्य फखरुद्दीन मवीखुर्द पहुँचे। मंच और सभा स्थल को तैयार कराया। डॉ. राजकुमार सांगवान ने बताया कि मवीखुर्द ने कई हजार लोग जयन्त चौधरी को सुनने पहुँच रहे हैं। डॉ. कुलदीप उज्जवल ने बताया कि जयन्त चौधरी पहले ऐसे सांसद हैं जिन्होंने अपनी पूरी सांसद निधि खेल और खिलाड़ियों के नाम की है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान धर्मपाल सिंह, पूर्व प्रधान तेजवीर सिंह, पूर्व प्रधान कृष्णपाल सिंह, पूर्व प्रधान शोकेन्द्र उज्जवल, पूर्व प्रधान कृष्णपाल द्वितीय, हवलदार गुलबीर सिंह, रणधीर पंडित, राजवीर सिंह, रविन्द्र मतान्तनगर, हरबीर सिंह, डॉ. निसार अहमद, देवेंद्र उज्जवल, विजय उज्जवल आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment