दुकानदार ने हिस्ट्रीशीटर को बुलाकर ग्राहक पर किया जानलेवा हमला ,

मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद ,मुकदमा दर्ज 

हापुड़। हापुड़ में दबंगई रुकने का नाम नही ले रही है। आये दिन दबंग किस्म के लोग मारपीट कर भय का माहौल बनाने में लगे हैं। जिससे आमजन मानस में भय का माहौल बना हुआ है। अब इसमें पुलिस की लापरवाही समझे या दबंगों के बीच पुलिस का ख़ौफ ना होना यह तो समय की स्थिति पर निर्भर करता है। परंतु समय रहते पुलिस को इस प्रकार के दबंगो पर शिकंजा कसना जरूरी है।

 दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड चौकी क्षेत्र की मॉल रोड कही जाने वाली रेलवे रोड से सामने आया है। जहां एक मोबाइल शॉप पर दुकान मालिक ने एक हिस्ट्रीशीटर को बुलाकर मोबाइल लेने आये ग्राहकों के संग मारपीट कर दी वहीं शिकायत दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसकी पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। 



पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मोबाइल फ्यूजन नामक एक दुकान पर दोयमी निवासी दीपांशु त्यागी मोबाइल खरीदने आया था। जिसकी किसी बात को लेकर दुकान स्वामी से नोकझोंक हो गई। जिसको लेकर दुकान स्वामी अंकुश कुकरेजा ने सम्बंधित चौकी के हिस्ट्रीशीटर अतुल त्यागी को फोन कर बुला लिया। जिसने आते ही दीपांशु त्यागी व उसके साथी प्रशांत यादव के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी दौरान दुकान स्वामी अंकुश अपनी दुकान में से एक लोहे की रॉड निकाल कर ले आया जिससे उसने व हिस्ट्रीशीटर अतुल त्यागी ने दोनों ग्राहकों की जमकर पिटाई की। जोकि दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गई। पीड़ितों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। तद्पश्चात दीपांशु त्यागी ने कोतवाली पहुँचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें पुलिस ने घायलों का मेडिकल जांच के लिए भेजा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बताते चलें कि हिस्ट्रीशीटर अतुल त्यागी पर रंगदारी, मारपीट, जान से मारने का प्रयास कुकर्म, घर में घुसकर मारपीट व शस्त्र अधिनियम आदि के पूर्व में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। जिसको पुलिस विभाग द्वारा हिस्ट्रीशीटर घोषित किया हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts