एक तरफा प्यार में कातिल बना आशिक
परिवार के 6 लोगों को गोलियों से भूना, 3 की मौत
लखीसराय (एजेंसी)। बिहार के लखीसराय में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी आशिक ने एक ही परिवार के 6 सदस्यों को गोलियों से भून डाला। इस घटना में दो भाइयों और एक बहन की मौत हो गई, जबकि बहू और ससुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला की है।
बताया जा रहा है कि घटना के समय पूरा परिवार सोमवार सुबह छठ घाट से अर्घ्य देकर लौट रहा था। जैसे ही वे सभी अपने घर के पास पहुंचे तो अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसमें से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
घटना की पुष्टि करते हुए लखीसराय एसपी ने बताया कि आशीष चौधरी नाम के युवक का प्रेम प्रसंग उक्त परिवार की युवती के साथ चल रहा था। आशीष युवती से शादी करना चाहता था लेकिन लड़की के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे। कुछ दिन पहले आशीष का परिवार के साथ विवाद हुआ था। सोमवार को युवती अपने परिवार सहित छठ घाट से लौट रही थी तब आशीष चौधरी ने उसके घर के ही करीब ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
No comments:
Post a Comment