डीएम  ने स्थानीय निकायो को 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियो के अंतर्गत बुनियादी अनुदान आदि से कराये जाने वाले कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय अनुमति हेतु की बैठक

नगर पंचायत/नगर पालिका में करें सामुदायिक स्थल को विकसित-जिलाधिकारी

मेरठ ।  गुरूवार को  कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में स्थानीय निकायों को 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियो के अंतर्गत बुनियादी अनुदान आदि से कराये जाने वाले कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय अनुमति हेतु बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त नगर पंचायतो/नगर पालिकाओ में कराये जाने वाले कार्यों यथा-ट्रैक्टर ट्रॉली, मोबाइल टॉयलेट, वाटर एटीएम आदि की खरीद तथा तालाब सफाई, रैन बसेरा निर्माण, पम्प हाउस पुननिर्माण, दिव्यांग शौचालय निर्माण, अभिलेखागार निर्माण आदि के संबंध में दिये गये प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्तावो पर संबंधित विभाग द्वारा परीक्षण कराकर दो सप्ताह में धनराशि स्वीकृत कर दी जायेगी। उन्होने संबंधित अधिकारी को प्रस्तावित कार्य का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी नगर पंचायत/नगर पालिका में किसी एक सामुदायिक स्थल को अवश्य विकसित करें। नगर निकाय को स्वच्छ रखने, कूडा निस्तारण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिस नगर पंचायत/नगर निकाय में कान्हा गौशाला प्रस्तावित है उस नगर पंचायत/नगर निकाय में कान्हा गौशाला निर्माण हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।  

इस अवसर पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, सभी नगर पंचायतो/नगर पालिकाओ के चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी, जेई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts