मेरठ की काव्या नर्ने को एफएमसी इंडिया की ओर से प्रतिष्ठित साईंस लीडर्स स्कॉलरशिप प्रदान की गई 

मेरठ : जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नॉलॉजी, पंत नगर, उत्तराखंड में एंटोमोलॉजी विभाग की पीएचडी प्रथम वर्ष की छात्रा काव्या नर्ने को कृषि विज्ञान कंपनी, एफएमसी इंडिया की ओर से प्रतिष्ठित साईंस लीडर्स स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। किसानों की मदद करने की अपनी प्रेरणा और एफएमसी इंडिया से मिले इस सहयोग से काव्या शोध एवं इनोवेशन के लिए काम करना चाहती हैं ताकि खेती में फसल सुरक्षा और सस्टेनेबिलिटी में सुधार लाया जा सके। एफएमसी साईंस लीडर्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम साल 2021 में शुरू किया गया, जिसके अंतर्गत कृषि विज्ञान में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष बीस स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं। 
एफएमसी इंडिया के प्रेसिडेंट रवि अन्नावरप्पू ने कहा एफएमसी में हम कृषि के समग्र विकास के लिए एक विविध और समावेशी कार्य संस्कृति का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम प्रतिभाशाली युवा वैज्ञानिकों को कृषि विज्ञान में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। कृषि में तेज विकास के लिए हमें प्रतिभाशाली युवा वैज्ञानिकों का एक सशक्त समूह बनाना होगा, ताकि शोध एवं इनोवेशन की मदद से सभी के लिए एक सस्टेनेबल भविष्य सुनिश्चित हो सके।’’ इस अवसर के बारे में काव्या ने कहा मेरी बचपन से पौधों और कृषि में दिलचस्पी रही है जिसकी वजह से मैंने कृषि में करियर को चुना। जीबी पंत एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के बाद मुझे एफएमसी साईंस लीडर्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में पता चला। मुझे यह प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप पाने की खुशी है, जिससे मुझे कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिली है। मैं खेतों के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में एक सफल महिला उद्यमी बनने का अपना सपना पूरा करने के लिए उत्साहित हूँ। यह अवसर देने के लिए मैं एफएमसी इंडिया को धन्यवाद देती हूँ और अपना ज्ञान व एक्सपोजर बढ़ाकर लगातार वृद्धि करने के लिए आशान्वित हूँ।’’ डॉ. किरन पी. रावेररकर, डीन पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज जीबीपीयूएटी ने कहा जीबीपीयूएटी का एफएमसी के साथ मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग हमारे पोस्टग्रेजुएट और पीएचडी विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है जिसने उन्हें मेंटरशिप और इंटर्नशिप के अवसरों द्वारा अपने विचारों का विकास करने में मदद की है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts