स्वच्छता रखने से हमें शारीरिक स्वास्थ्य मिलता है - कुलपति  

मेरठ ।स्वच्छता रखने से हमें शारीरिक स्वास्थ्य मिलता है। हमे अपने घर ही नहीं अपितु जहां हम काम करते हैं वहां भी स्वच्छता रखनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  यह मिशन रुकना नहीं चाहिए। सफाई तो नियमित होनी चाहिए। यह बात स्वच्छता ही सेवा दिवस के उपलक्ष्य में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कही। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई उसके पश्चात स्वामी विवेकानंद पार्क उसके बाद कैंटीन और फिर लाइब्रेरी पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने झाड़ू लगाकर सफाई की। इसके सभी शिक्षकों व छात्रों ने अपने विभागों में जा कर सफाई की। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह चीफ वार्डन प्रोफेसर दिनेश कुमार साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर विग्नेश कुमार समन्वयक प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता प्रोफेसर योगेंद्र सिंह प्रोफेसर आलोक कुमार इंजीनियर विकास त्यागी ए इंजीनियर मनीष मिश्रा इंजीनियर मनोज कुमार प्रेस प्रवक्ता मितेन्द्र कुमार गुप्ता प्रवीण कुमार सहित सभी शिक्षक कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं मौजूद रही।  


No comments:

Post a Comment

Popular Posts