मेडिकल में चलाया गया श्रमदान अभियान ,चिकित्सकों ने लिए बढचढ

 कर भाग 

मेरठ। स्वच्छता  पखवाड़ा अंतर्गत  आपातकालीन विभाग, सुपर स्पेशिलिटी  ब्लॉक तथा प्राइवेट वार्ड एवं गर्ल्स हॉस्टल के आस पास मेडिकल कालेज के संकाय सदस्यों, रेजिडेंट चिकित्सकों तथा छात्र छात्राओं द्वारा सफाई हतु श्रम दान किया गया। जिसमें मेडिकल कालेज के चिकित्सकों व कर्मचारियों ने बढचढ कर भाग लिया। 

 मीडिया प्रभरी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कालेज मेरठ में स्वच्छता  पखवाड़ा अंतर्गत  आपातकालीन विभाग, सुपर  स्पेशलिटी ब्लॉक तथा प्राइवेट वार्ड एवं गर्ल्स हॉस्टल के आस पास मेडिकल कालेज के संकाय सदस्यों, रेजिडेंट चिकित्सकों तथा छात्र छात्राओं द्वारा सफाई हतु श्रम दान किया गया। कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी डा नीलम गौतम ने कहा कि हम अपने घर में स्वयं साफ सफाई करते हैं उसी तरह हमारा कार्यस्थल भी साफ सुथरा होने चाहिए। आज छात्रावास के आस पास साफ सफाई में हमलोगों ने श्रमदान किया।ए आर टी सेंटर की प्रभारी अधिकारी एवं मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर संध्या गौतम ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाकों), उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के आदेश पर ए आर टी सेंटर मेडिकल कॉलेज मेरठ के सभी चिकित्सकों ने भी साफ सफाई मे श्रमदान किया।डा ज्ञानेश्वर टाक विभागाध्यक्ष अस्थि रोग विभाग ने बताया कि महात्मा गांधी जी के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वक्षता ही सेवा है का नारा दिया तथा स्वक्षता को देश में जन आंदोलन बनाया है। सरकार के निर्देशानुसार आज मेडिकल कालेज के संकाय सदस्यों, रेजिडेंट चिकित्सकों तथा छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर सफाई में श्रमदान किया गया जो सही मायने में महात्मा गांधी जी को स्वक्षांजली है।इस अवसर पर डा ज्ञानेश्वर टाक, डा संजीव कुमार, डा संध्या गौतम, डा नीलम सिद्धार्थ गौतम, डॉ अमरेंद्र चौधरी, डा नीरज मसूद, डॉ राहुल सिंह, डा वंदना, सीनियर तथा जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts