कार से शीश काटकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा 

 बैंक से पैसा निकालने वालों की पहले करते थे रैकी 

 हाथरस। सिकन्द्राराऊ कोतवाली पुलिस ने ऐसे दो लोगों को पकड़ा है जो कार का शीशा काटकर उसमें से रुपए व अन्य सामान चोरी करते थे। इनसे चोरी किए हुए 60 हजार रुपए सहित अन्य चीजें भी बरामद हए हैं।

7 अक्टूबर को समीर यादव उर्फ भोला यादव पुत्र शिवसिंह निवासी ग्राम सराय महामई कोतवाली सिकन्द्राराऊ की गाड़ी का शीशा काटकर चोर गाडी में रखा बैग चोरी कर ले गए है।जिसमें करीब साढ़े पांच लाख रुपए रखे हुए थे । समीर की  तहरीर के आधार पर सिकन्द्राराऊ कितवाली पर धारा 379 में मुकदमा दर्ज हुआ था।

पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार ने इस घटना का शीघ्र खुलासा करने की निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए थे।जिसके क्रम में  सिकन्द्राराऊ कोतवाली पुलिस ने धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार्यवाही करते हुए रविवार को चोरी की घटना का खुलासा कर लिया है।

मोना उर्फ अमरदीप पुत्र दीपक,संजय पुत्र धर्मपाल निवासी आदर्शनगर, भातू कॉलोनी थाना सिविल लाइन जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से गाडी का शीशा काटकर चोरी किए  हुए 60 हजार रुपए नगद ,02 तमंचे ,04 जिन्दा कारतूस और 01 किलो 500 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किए हैं।अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है । दोनों का अच्छा खासा अपराधी के इतिहास है।यह लोग बैंक के पास खडे होकर पैसा निकालने वाले ग्राहकों की रैकी करते है, और ग्राहक पर ठीक-ठाक धनराशि का पता चलने के बाद पीछा करके मौका पाकर रूपए छीन लेते थे।या फिर गाड़ी खड़ी करने पर शीशा तोडकर पैसा चुराकर  मोटरसाईकिल  से भाग जाते थे।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मुरादाबाद, गाजियाबाद आदि आसपास के जनपदों में घूमफिर कर चोरी, लूट जैसी घटनाएं किया ,करते है । उन्होंने बताया कि वह अलीगढ़ जिले के कस्बा अकराबाद के रामबाबू पुत्र दौजीराम  के बुलाने पर त्यौहारी/फसल के सीजन पर अक्सर यहां आते हैं । जो रूपये बरामद हुए हैं यह उसी घटना के है । शेष रुपए रामबाबू  के पास हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts