गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
मेरठ । सोमवार को जागृति विहार के एल इंटरनेशनल स्कूल में गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर दोनों महान हस्तियों को सच्ची श्रद्धांजलि देने व बच्चों में उनकी तरह सादा जीवन उच्च विचार की भावना को जागृत करने हेतु विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया बच्चों ने गांधी जी व उनके अनुयायियों की तरह तैयार होकर उनके सिद्धांतों व उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में लागू करने का संदेश दिया एक बच्चे ने गांधी जी के रूप में अभिनय किया और हमें हमारे देश के गांधीजी के सभी योगदानों के बारे में याद दिलाया बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर गांधी जी के स्लोगन तैयार किया स्कूल में गांधी गैलरी तैयार की गई और बच्चों को उसमें भ्रमण करवाया गया इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने बच्चों की अभिनय को सराहा और उन्हें शाबाशी देते हुए ऐसे कार्यक्रम करते रहने की प्रेरणा दी
No comments:
Post a Comment