इस्माईल इंटर में धूमधाम से मनायी गयी गांधी व शास्त्री की जयंती
मेरठ ।सोमवार को इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज शास्त्रीनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की 154 वीं जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने निधि राजवंशी के निर्देशन में रामधुन का गायन किया । कार्यक्रम का संचालन अनुपम निधि ने किया। इस अवसर पर निबंध एवं कविता प्रतियोगिता हुई जिसमे विद्यालय छात्राओं ने अपने.अपने शब्दों एवं कविता के माध्यम से सभी को गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के बारे में जानकारी दी ।इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्राओं को गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के बताये हुए आदर्शों एवं सिद्धांतों के अनुसार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता अनुपम निधि ने बताया कि 15 जून 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2 अक्टूबर के दिन को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रुप में घोषित किया गया। आज देश विदेश में इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाते हैं। महात्मा गांधी के इन उच्च विचारों ने न सिर्फ हमारे देश का मार्गदर्शन किया बल्कि पूरे विश्व को भी अहिंसा की राह दिखाई। प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित किया इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं अनुपम निधि नीता रानी नफीसा खालिद सुषमा बिंदी ज्योति कनक शर्मा सुमन शर्मा निधि राजवंशीय शशि प्रभा रानी शर्मा संजय चौधरी दीपमाला प्रियंका प्रेरणा शर्मा ज्योति पुंडीर मनु मावि शबा एवं कार्यालय सहायक मुकेश कुमार रविन्द्र भाटी गौरव सिंघल जनार्दन कुमार अमित अग्रवाल आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment