कारपोरेट क्रिकेट में मायरा टाईगर्स ने अपना दूसरा लीग मैच जीता

मेरठ। आईटीआई के मैदान पर चल रहे कारपोरेट क्रिकेट में मायरा टाईगर्स ने अपना दूसरा लीग मैच जीत लिया है। आईटीआई साकेत के मैदान पर शनिवार प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मे मायरा टाईगर्स एंव गली ब्वायज के बीच मैच खेला गया। गली ब्वायज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर गली ब्वायज 19.5 ओवरों मे 122 रन पर पूरी टीम आऊट हो गयी। कुशागर 50 रन बनाये।माधव प्रताप सिंह 4, तन्नू काकरान 2, गुड्डू, रविन्द्र, विकास को एक एक विकेट मिले।मायरा टाईगर्स 12.1 ओवरों मे तीन विकेट 123 रन बनाकर मैच जीता। गुड्डू 53, रोहित भिन्डर 44 रन बनाये। एकाग्र त्यागी 2, गोपाल ने 1 विकेट लिये। मुख्य अतिथि उदयवीर सिंह आईटीआई और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी ने मैन ओफ दा मैच माधव प्रताप सिंह, बेस्ट बोलर तन्नू काकरान, बेस्ट बेट्समैन गुड्डू , बेस्ट फिल्डर कुशाग्र को मोमेन्टो, टी शर्ट और किट बेग देकर सम्मानित किया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि कल दो मैच खेले जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts