विश्व खाद्य दिवस पर वेंक्टेश्वरा में सुरक्षित भण्डारण एवं पोषण सुरक्षा विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी

-देश की खुशहाली का रास्ता गाँवों से होकर गुजरता है- डॉ सुधीर गिरि

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में विश्व खाद्य दिवस पर ’’फसलों के सुरक्षित भण्डारण एवं पोषण सुरक्षा’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का  आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान एवं शोध परिषद भारत सरकार एवं पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने ’’वैश्विक खाद्य सुरक्षा’’ पर विस्तार से चर्चा करते हुए उत्पादित फसलों के उचित भण्डारण एवं पोषण सुरक्षा पर मंथन करते हुए किसानों की आय दोगुनी करने के उपायो पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर समूह चैयरमेन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ है, सुदृढ कृषि नीति से किसानो की आय को दोगुना कर भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के चौधरी चरण सिंह सभागार में विश्व खाद्य दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ समूह चैयरमेन सं स्पीकर प्रो रामआसरे सिंह, प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव, कुलपति डॉ पीयूष कुमार पाण्डेय आदि ने सरस्वती माँ के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक प्रो (डॉ) तेजपाल सिंह, पंतनगर के डॉ सीपी सिह, डॉ राजेश सिंह, डॉ दिव्या गिरिधर, सीए विकास भाटिया, डॉ एसएन साहू, डॉ ज्योति सिंह, डॉ श्वेता गुप्ता, डॉ माता प्रसाद, डॉ लक्ष्मीकान्त, डॉ असिया वाहिद, सिद्धार्थ, कौशल कुमार, एस एस बघेल, संजीव राय, प्रीतपाल, परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह, डॉ संजय तिवारी, दीपक कुमार, ब्रजपाल सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts