कनोहर लाल कृष्ण सहाय इण्टर कॉलिज में किया गया स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन 

मेरठ । अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,  हरीराम ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित पत्र के द्वारा यह अवगत कराया गया है कि  मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद/मुख्य संरक्षक, उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एंव वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इलाहाबाद/कार्यपालक, अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांधी जयन्ती के अवसर पर दिनांक 02 अक्टूबर 2023 से 08 अक्टूबर 2023 तक सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उपरोक्त विषयक के अनुपालन में आज कनोहर लाल कृष्ण सहाय इण्टर कॉलिज दिल्ली रोड मेरठ में स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित छात्रो को अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेरठ द्वारा सम्बोधित किया गया। उक्त शिविर में छात्रो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा धुम्रपान निषेध विषयक कानून के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। उक्त अवसर पर प्राधानाचार्य डा वीर बहादुर सिहं ने भी बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम विषय सम्बन्धी जानकारी दी गयी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts