विवि के पुस्तकालय में बेस्ट रीडर पुरस्कार समारोह का आयोजन 

मेरठ । रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुस्तकालय द्वारा बेस्ट रीडर पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रत्येक अनुभाग से पाठकों की उपस्थिति तथा अनुभाग अधिकारी द्वारा प्रमाणित पाठकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । 

जिसमें वनस्पति विज्ञान विभाग से कुलदीप कुमार रसायन विज्ञान से ट्विंकल पाल राजनीति विज्ञान से रेनू योगा से कानक कॉमर्स से हर्षित रस्तोगी संस्कृत से मोहन लाल फिजिकल एजुकेशन से संत कुमार को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉक्टर नाजिया तरन्नुम डॉक्टर अशोक कुमार तथा मुख्य अतिथि के रूप में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो भूपेन्द्र सिंह ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए और मेहनत से पढ़ाई करने की बात कही। प्रो0 जमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया आज जिन पाठकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ये पाठक प्रत्येक दिन पुस्तकालय में 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते हैं। ये वे पाठक हैं जो अपनी पढ़ाई के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। पुस्तकालय ऐसे छात्र छात्राओं को सम्मानित करता है। जिस से पुस्तकालय में पढ़ने वाले अन्य छात्र छात्राओं को प्रेरणा मिले और वे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करें। कृष्ण कुमार बाबूराम विजय लक्ष्मी मनोज कुमार सुमन लता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts