पीएम मोदी ने गरबा गीत के साथ की नवरात्रि की शुरुआत, रिलीज किया अपना लिखा ‘माडी सॉन्ग
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नवरात्रि के प्रथम दिन एक गरबा गीत साझा किया। इसे उन्होंने पिछले सप्ताह में लिखा था।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “जैसे ही शुभ नवरात्रि हमारे सामने आई है, मुझे पिछले सप्ताह के दौरान मेरे द्वारा लिखा गया एक गरबा साझा करने में खुशी हो रही है। उत्सव की लय को सभी को गले लगाने दें! मैं इस गरबा गीत को आवाज और संगीत देने के लिए मीटब्रोस और दिव्या कुमार को धन्यवाद देता हूं।”
No comments:
Post a Comment