एम डी ए का जोड डी में गरजा बुलडोजर
अवैध निर्माणधीन कालोनी में चलाया ध्वस्तीकरण अभिायान
मेरठ। मेडा का अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। मेडा की टीम ने जोन डी में भावनपुर व गढ रोड पर अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया । इस दौरान भारी भरकम पुलिस बल मौजूद रहा।
भावनपुर क्षेत्रान्तर्गत फराज व संजय प्रधान द्वारा खसरा संख्या - 1065, 1066, 1067 शान्ति कुंज निकट ईदगाह काली नदी गोकुलपुर गढ रोड मेरठ पर बिना तलपट मानचित्र / बिना ले-आउट पास कराये लगभग 3000.00 वर्ग गज में अवैध कालोनी विकसित किये जाने हेतु दो सडक के लिये मिटटी डालकर खण्डजा / बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कार्य किया जा रहा था जिस पर मेडा की टीम ने अवैध रूप से बनायी गयी भूखण्डों की बाउन्ड्रीवाल, समस्त सडकों को ध्वस्त कर दिया गया। इसी क्षेत्र में देवेन्द्र पुत्र राज सिंह द्वारा खसरा संख्या - 192, हसनपुर कदीम गढ़ रोड मेरठ पर बिना तलपट मानचित्र / बिना ले-आउट पास कराये लगभग 4000.00 वर्ग गज में अवैध कालोनी विकसित किये जाने हेतु सडकें, बाउन्ड्रीवाल आदि का विकास कार्य कराया जा रहा था अवैध रूप से बनायी गयी भूखण्डों की बाउन्ड्रीवाल, समस्त सडकों को ध्वस्त कर दिया गया है। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान अर्पित यादव (प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन) समस्त उप- प्रभारी प्रवर्तन तथा प्राधिकरण प्रवर्तन खण्ड जोन डी का समस्त स्टॉफ तथा सचल दस्ता मौके पर मौजूद रहा।


No comments:
Post a Comment