कडी सुरक्षा में सम्पन्न हुई पैट की परीक्षा
सवा लाख परीक्षार्थियों हुए शामिल, जिले में बनाए गए थे 56 केंद्र
मेरठ। शनिवार को यूपी टेट परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। जिसमें करीब सवा लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देकर वापस आए परीक्षार्थियों ने बताया कि ग्राफ पोर्शन काफी टफ था। उनसे सवाल पूछे कि खानदानी भिखारी कैसे होते हैं, उसके लिए चार तरीके के ऑप्शन दिए गए थे। हालांकि सवाल के अनुरूप परीक्षार्थियों ने जवाब दिया।
पीईटी परीक्षा को लेकर एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में बैठक की गई थी। जिसमें एडीएम सिटी ने बताया था कि परीक्षा के लिए जिले में 56 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पाली में कराई गई। पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली 3 बजे से छह बजे तक समाप्त हुई। जिन विद्यालयों में केंद्र बनाए गए हैं, उन स्कूलों की छुट्टी रही।एडीएम ने बताया कि एग्जाम के लिए 56 सेंटर बनाए गए हैं। 28 और 29 अक्टूबर को दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा में कुल एक लाख 11 हज़ार 404 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जो परीक्षा देने पहुंचेंगे। वहीं सुरक्षा के लिहाज से सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, 19 सेक्टर और 71 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही हैं। व्यवस्थापक को परीक्षा सकुशल कराने के लिए पूर्व में ट्रेनिंग दी गई थी। परीक्षा समाप्त होने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा सामग्री को ले जाने और लाने की ज़िम्मेदारी रही।
No comments:
Post a Comment