... ताकि आपका लुक हो फेस्टिव !
- सुजाता चौधरी
कितना भी ड्रेस काॅन्शियस हों लेकिन फेस्टिव सीजन आते ही एक बड़ा सवाल तैयार रहता है। इस खास मौके पर कौन सी ड्रैस पहनें? कैसे तैयार हों कि सबसे अलग दिखें? हर मौके के अनुरूप कैसे आउटफिट होने चाहिए इसकी बखूबी जानकारी होगी। बहुत सी महिलाओं को वार्डरोब में बगैर किसी मौके के कपड़े खरीदकर भर देना बेकार का खर्चा और समय की बर्बादी लगता होगा। यह पूरा सच नहीं है। कारण, कई बार परिस्थिति शाॅपिंग करने की नहीं होती। और जब ऐसे में कहीं अचानक जाना हो तब आती हैं मुश्किलें। टेंशन तब और बढ़ जाती है जब वार्डरोब में मौके के अनुरूप ड्रेस नहीं मिलती। ऐसी स्थिति आपके साथ नहीं आए इसके लिए कम से कम 2-3 ऐसी ड्रैस वार्डरोब में जरूर रखें जिन्हें आप कभी भी पहन सकें। अचानक किसी जगह जाने का प्लान बन सकता है, फ्रेंड्स के साथ गेट टूगेदर हो सकता है और आजकल तो गूगल मीट, वीडियो काॅल, सोशल मीट, काॅफी मीट, का ज़माना है, अपटू डेट तो रहना बनता है। ऐसे में सबसे पहले जिस पर लोगों की नज़र जाती है वह है आपकी ड्रैस।
जब पहनना हो वेस्टर्न
अचानक आपको किसी से मिलना है और वेस्टर्न पहनने का तय किया है तो वार्डरोब में कुछ आउटफिट हमेशा रखें। जैसे,पेपलम टाॅप के साथ लाइक्रा वाली जींस, काफ्तान टाॅप के साथ जेगिंग्स, फ्रंट बो या नेक टाई टाॅप के साथ ए शेप या स्ट्रैप या फिर फ्लेयर वाली स्कर्ट। लेस टाॅप के साथ स्कर्ट प्लाजो, ब्लैक पैंट के साथ शर्ट स्टाइल।
टाॅप और लाॅन्ग मिडी ड्रेस
स्टाइलिंग टिप -
मौका दिन का हो या रात का। वेस्टर्न आउटफिट के साथ मेकअप कम से कम करें क्योंकि मेकअप से ज्यादा ध्यान इन दिनों मास्क पर रहता है। काॅन्फिडेंट लुक के लिए वेस्टर्न ड्रैस को लाइट एक्ससेरीज से हाईलाइट करें। फुटवियर में पेंसिल हील, बैलीज़, टाॅप से मैचिंग या काले रंग में कलाई पर बड़े डायल की घड़ी, किसी मेटल से बना ब्रेसलेट, कानों में ड्रॉप या स्टड ईयरिंग और स्टेटमेंट हैंडबैग कैरी करें। टाॅप की लंबाई वेस्ट से लेकर हिप बोन तक होनी चाहिए।
इंडोवेस्टर्न में कई ऑप्शन
कुछ मौकों पर ट्रेडिशनल या वेस्टर्न लुक नहीं फबता। परिवार के साथ लंच या डिनर, आउटडोर व इंडोर कहीं भी रिश्तेदारों से मिलना हो, ऐसे में जंचती है इंडोवेस्टर्न लुक। इस लुक में आउटफिट के कई ऑप्शन हैं। जैसे कुर्ती के साथ जींस, घाघरा स्कर्ट के साथ फिट शर्ट या टाॅप, कुर्ता टाॅप, थाई लेंथ के साथ धोती सलवार फ्लोर लेंथ की ऑन पीस ड्रैस, जिस पर कच्छी या सिंधी कढ़ाई की हो।
स्टाइलिंग टिप -
मेकअप में आईमेकअप पर फोकस करें। लिपस्टिक में लाइट, न्यूड या मेटालिक शेड का चयन करें। कानों में हूप्स, ड्राॅप झुमका या हैंगिंग ईयररिंग्स पहनें। गले में थ्रेड का नेकपीस, बीड चेन, सिल्वर चेन आदि पहनें। बालों को खुला रखें या फ्रंट पफ बनाएं।
वाॅर्डरोब में रखें ट्रेडिशनल
धार्मिक आयोजन में शरीक होना हो तब ट्रेडिशनल ऑउटफिट पहनना बेस्ट ऑप्शन है। इसमेें सूट-सलवार, अनारकली सूट, शरारा- गरारा को वाॅर्डरोब में जगह दें। यदि आप साड़ी में कम्फर्टेबल महसूस करती हैं तो वाॅर्डरोब में काॅटन व सिल्क की साड़ी और ब्लैक व गोल्डन रेडीमेड लाइक्रा ब्लाउज जरूर रखें।
स्टाइलिंग टिप-
आउटफिट में ट्रेडिशनल इंडियन वर्क हो। गोल्ड या सिल्वर झुमके पहनें। जूती या टो रिंग चप्पल पहनें। ब्राइट रंग की लिपस्टिक और डाॅट बिंदी, ब्लैक कलर लगाएं। ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ चूड़ियों और मेकअप में एक को छोड़ें। यानी मेकअप कर रही हैं तो चूड़ियां नहीं पहनें और चूड़ियां पहन रही हैं तो मेकअप कम से कम करें। वेलवेट का बकेट बैग पकड़ें, बालों को खुला छोड़ें, स्मोकी आईज़, न्यूड लिप, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश हाईलाइटर को तवज्जो दें।
No comments:
Post a Comment