हमास के खात्मे को इस्राइल ने बनाई खास यूनिट
आतंकियों से चुन-चुनकर बदला लेगा
तेल अवीव (एजेंसी)।
इस्राइल अपने दुश्मनों से चुन-चुनकर बदला लेने के लिए जाना जाता है। बीते दिनों हमास के हमले में 1400 इस्राइली नागरिकों की मौत हुई थी। अब खबर आ रही है कि इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद और शिन बेत ने हमास के हमले का बदला लेने के लिए एक खास कमांडो यूनिट बनाई है।
इस कमांडो यूनिट का उद्देश्य इस्राइल पर हमला करने वाले हमास के आतंकियों से बदला लेना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नई यूनिट का नाम प्रथम विश्व युद्ध के समय खुफिया यहूदी संगठन 'निली' के नाम पर रखा गया है। यह नई यूनिट को इस्राइल पर हमला करने वाली हमास की नुखबा यूनिट के आतंकियों का सफाया करने की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि बीती 7 अक्तूबर को हमास की नुखबा यूनिट के 2500 आतंकियों ने इस्राइल की सीमा में घुसकर अधिकतर निर्दोष लोगों को निशाना बनाया था। इस हमले में 1400 इस्राइली लोगों की मौत हुई और 210 लोगों को अगवा कर लिया गया था। उसके बाद से ही इस्राइल द्वारा गाजा पट्टी पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, जिसमें 4600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इस्राइल के हमले में हमास के कुछ शीर्ष कमांडर भी ढेर हो चुके हैं, जिनमें हमास की खान यूनिस बटालियन का प्रमुख बिलाल अल केदरा और हमास का कंपनी कमांडर अली कादी शामिल हैं। इस्राइल के हमले में हमास की नखुबा यूनिट के भी आतंकी ढेर हो चुके हैं।


No comments:
Post a Comment