67 वर्ष के हुए गदर के तारा सिंह, बेताब से की करियर की शुरूआत
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता सनी देओल गुरुवार को 67 वर्ष के हो गए। 19 अक्तूबर, 1956 को जन्में सनी देओल को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता धर्मेंद्र हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता थे। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण सनी अकसर अपने पिता के साथ शूटिंग देखने जाया करते थे, इस वजह से उनका भी रुझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेता बनने के ख्वाब देखने लगे। सनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से पूरी की।
इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के मशहूर ओल्ड बेव थियेटर में अभिनय की शिक्षा पूरी की। सनी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत अपने पिता की निर्मित फिल्म बेताब से की। वर्ष 1983 में राहुल रवैल के निर्देशन में युवा प्रेम कथा पर बनी यह फिल्म टिकट खिडक़ी पर सुपरहिट साबित हुई। फिल्म बेताब की सफलता के बाद सनी को सोहणी महिवाल, मंजिल मंजिल, सनी, जबरदस्त जैसी फिल्मों में काम करने का अवसर मिला, लेकिन इनमें से कोई फिल्म टिकट खिडक़ी पर कामयाब नहीं हो सकी। वर्ष 1985 में सनी को एक बार फिर राहुल रवैल के निर्देशन में बनी फिल्म अर्जुन में काम करने का अवसर मिला, जो उनके सिने करियर की एक और सुपरहिट फिल्म साबित हुई।
इस फिल्म के बाद निर्माता निर्देशकों ने अधिकतर फिल्मों में सनी देओल की इसी छवि को भुनाया। इन फिल्मों में सल्तनत, डकैत, यतीम, इंतकाम, पाप की दुनिया जैसी फिल्में शामिल हैं।
सनी ने अपने सिने करियर में अब तक 100 फिल्मों में अभिनय किया है। सनी देओल गुरदासपुर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। सनी आज भी उसी जोशोखरोशो के साथ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है। सनी देओल की इस वर्ष गदर 2 प्रदर्शित हुयी है। गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार 525 करोड़ की कमाई की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts