शिक्षा  की गुणवत्ता में अभी और सुधार आवश्यक -मंडलायुक्त 

सीबीएसई स्कूलों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्यो को लेकर संवाद -4 का आयोजन 

मेरठ। गढ रोड स्थित होटल हारमनी इन में मेरठ जिले के सीबीएसई स्कूलों के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्यो की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम ’’संवाद-4’’  का आयोजन किया गया। संवाद-4 कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का समागम एवं उपलब्ध योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्वन पर चर्चा की गई।

मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे   ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षा  की गुणवत्ता में अभी और सुधार आवश्यक है। एवं इसके लिए वे विद्यालयों के साथ हर संभव पहल में शामिल होने के लिए कर्तव्यबद्ध है।एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज   ने अपने सम्बोधन में हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उनका मत है कि बच्चे देश की नींव है अतः उनकी स्कूली शिक्षा को बेहतर एवं प्रभावी बनाने में वे विद्यालयों के सदैव तत्पर है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्कूली शिक्षा का बच्चो  के जीवन में महत्व समझते हुये यह सुझाव दिया कि प्रत्येक स्कूल में एक मनोचिकित्सक एवं मनोवैज्ञानिक अवश्य नियुक्त किया जाये जिसके द्वारा की जाने वाली काउंसलिंग के अनुसार बच्चो की मानसिक दशा को समझते हुये उन्हे प्यार और अपनेपन से समझाया जा सके। इसी दिशा में उन्होने  आरटीई अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम को क्रियान्वित करने के लिये विद्यालयों का साथ देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में मेरठ एवं आस पास के क्षेत्र के लगभग 120 से भी अधिक प्रधानाचार्यो एवं विद्यालय प्रबन्धकों ने प्रतिभाग किया एवं स्कूल की क्रियाविधि एवं शिक्षा क्षेत्र से जुडे पहलुओं पर चर्चा की साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन एवं उत्कृष्ठ योगदान देने हेतु उपस्थित प्रधानाचार्यो एवं विद्यालय प्रबन्धको को सम्मान चिन्ह देकर उनके कार्य को सराहा गया।तत्पश्चात मेरठ सहोदय स्कूल काम्प्लैक्स एवं मेरठ स्कूल फैडरेशन के एक्जीक्यूटिव मैम्बर्स ने उपस्थित अतिथियों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुये पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत किया एवं सत्र के सफल रूप से फलीभूत होने की आशास्वरूप एक खूबसूरत पौधा प्रस्तुत किया जो स्वयं एक नवजीवन एवं नवविचार का उदाहरण है।

विद्यालयों  के प्रति अपनी संवदेना व्यक्त करते हुये कहा कि आज भी उनके व्यक्तित्व के निर्माण में नीव का काम करती है-आरंभिक शिक्षा। अतः वे हर संभव प्रयास कर विद्यालयों के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने के लिये प्रतिबद्ध है।सत्र के दूसरे महत्वपूर्ण चरण में शिक्षा के प्रतिनिधि के रूप मे उपस्थित प्रधानाचार्यो एवं विद्यालय प्रबन्धको को शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन एवं उत्कृष्ठ योगदान के लिये सम्मानित किया गया। मेरठ जिले के गणमान्य अतिथियों के कर कमलो से यह सम्मान प्राप्त कर सभी प्रफुल्लित एवं आभारी थे।कार्यक्रम का संचालन डा अल्पना शर्मा, डा अनुपमा सक्सैना एवं सचिव डा गोपाल दीक्षित ने किया। इस मौके पर सरक्षक विष्णु शरण, चेयरमेन तजेन्द्रर खुराना ,कन्वैनर विशाल जैन,सेक्रेटरी अनुज शर्मा ,राहुल केसरवानी आदि मौजूद रहे। 

          

No comments:

Post a Comment

Popular Posts